अयोध्या में पुजारी की निर्मम हत्या, खून से सना मिला शव — धारदार हथियार से वार की आशंका
- संवाददाता
- 5 दिन पहले
- 2 मिनट पठन
संवाददाता | अप्रैल 7, 2025
अयोध्या (शाहगंज): जनपद अयोध्या के शाहगंज क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी की हत्या ने सनसनी फैला दी है। डोभियारा बिशुनपुर गांव में स्थित मंदिर में रह रहे राजबहादुर यादव उर्फ बेचनदास (पुजारी) का शव सोमवार सुबह खून से सना हालत में उनके कमरे में मिला। गले, चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव इस बात की ओर इशारा करते हैं कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई।

रात में पूजा के बाद मंदिर लौटे थे पुजारी
मृतक पुजारी शनिवार रात बीकापुर के सराय भनौली गांव में पूजा-अर्चना कर लौटे थे और मंदिर के कमरे में सो गए थे। रविवार सुबह उनका बेटा धनेश यादव जब मंदिर की सफाई करने पहुंचा, तो जमीन पर खून फैला हुआ मिला। कमरे के अंदर जाने पर उसने अपने पिता का लहूलुहान शव देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
रात में सुनाई दिया था शोर, लेकिन किसी ने नहीं दी तवज्जो
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार रात मंदिर के पास कुछ देर के लिए शोर सुनाई दिया था, लेकिन लोगों ने समझा कि कोई मवेशियों को भगाने के लिए चिल्ला रहा है, इसलिए गंभीरता से नहीं लिया। सुबह जब घटना का खुलासा हुआ तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस-प्रशासन मौके पर, जांच तेज
सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
तीन टीमें गठित, सर्विलांस की मदद से छानबीन
एसपी ग्रामीण ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। सर्विलांस सेल को भी सक्रिय कर संदिग्ध गतिविधियों और मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है।
अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं
पुजारी राजबहादुर यादव गांव के बाहर स्थित देवस्थान पर पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र से जुड़ी गतिविधियां करते थे। हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।
एक शांतिपूर्ण गांव में हुई इस जघन्य हत्या ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। मंदिर परिसर में हुई इस वारदात ने न सिर्फ सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि श्रद्धालुओं के मन में भी असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच और जल्द न्याय पर टिकी हैं।
Comments