संवाददाता | फरवरी 20, 2025
वाराणसी/जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बुधवार तड़के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महाकुंभ के आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए। पहली दुर्घटना में झारखंड से आ रहे श्रद्धालुओं की एसयूवी (JH02 AX 1652) को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। दूसरी घटना में दिल्ली से आ रही एक बस (HR67 C 6900) खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन श्रद्धालुओं और ड्राइवर की मौत हो गई और 27 यात्री घायल हो गए।

पहली दुर्घटना: झारखंड के श्रद्धालु हादसे का शिकार
रिपोर्ट के अनुसार, रात 1:30 बजे बदला पुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर अंडरपास के पास श्रद्धालुओं की एसयूवी को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि छह अन्य को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी दुर्घटना: दिल्ली से आ रही बस ट्रक से टकराई
इसी इलाके में सुबह 3 बजे एक बस दिल्ली से महाकुंभ के लिए जा रही थी, जब वह एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
हादसों के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके का मुआयना किया। जौनपुर एसपी कौस्तुभ ने कहा कि क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क को क्लियर कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, लेकिन इस तरह की सड़क दुर्घटनाएं प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय लोग हाईवे पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
Comments