top of page

उत्तर प्रदेश में निवेश के नए आयाम: जापान से 250 CEO करेंगे दौरा, ग्रीन हाइड्रोजन और रोजगार पर रहेगा फोकस

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 13 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन

ब्यूरो | फरवरी 13, 2025


उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए जापान की 250 शीर्ष कंपनियों के सीईओ जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे। यह कदम राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने में मदद करेगा। इस दौरान ग्रीन हाइड्रोजन, उच्च शिक्षा, बुद्धिस्ट सर्किट में निवेश और जापानी भाषा व छात्रवृत्ति को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे।

 
Yogi Adityanath
 

योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, ग्रीन हाइड्रोजन पर हुआ विशेष संवाद

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल को-ओसादा से मुलाकात की। इस बैठक में ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना पर विशेष रूप से चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश और यामानासी प्रीफेक्चर के बीच इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया जाएगा, जिसके तहत राज्य में ग्रीन हाइड्रोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।


अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और ग्रीन हाइड्रोजन शिक्षा का अवसर

इस समझौते के तहत ग्रीन हाइड्रोजन पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर के उद्यमी शामिल होंगे। इसके अलावा, प्रदेश के छात्रों को जापान के यामानासी विश्वविद्यालय में ग्रीन हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।


पर्यटन और बुद्धिस्ट सर्किट में जापानी निवेश

बैठक में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। जापान में बुद्धिस्ट सर्किट को लेकर खास रुचि है, क्योंकि जापानी पर्यटक सारनाथ, कुशीनगर और श्रावस्ती जैसे बौद्ध स्थलों पर जाना पसंद करते हैं। इसको देखते हुए यूपी सरकार बुद्धिस्ट सर्किट को और विकसित करने के लिए जापान के साथ साझेदारी करने जा रही है।


युवाओं को मिलेगा जापान में रोजगार और छात्रवृत्ति

युवाओं को जापानी भाषा सिखाने और विभिन्न ट्रेड में कौशल विकास प्रशिक्षण देने की योजना पर भी चर्चा हुई। जापान में काम करने के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षित कर वहां भेजा जाएगा। साथ ही, यामानासी प्रांत यूपी के छात्रों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा।


यूपी में खुलेंगे जापानी विश्वविद्यालयों के कैंपस

शिक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की योजना बनाई गई है। जापान के उच्च शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में अपने कैंपस खोलेंगे, जिससे यूपी के छात्र सीधे जापानी शिक्षा प्रणाली से जुड़ सकेंगे। स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूपी और जापान के विद्यार्थी एक-दूसरे की यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ाई कर सकेंगे।


राजधानी लखनऊ के लेबुआ होटल में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यूपी सरकार ने उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 लागू की है, जिसके तहत विदेशी विश्वविद्यालयों को अपने कैंपस खोलने के लिए कई छूट दी गई हैं। इससे जापानी विश्वविद्यालयों को भी निवेश का बड़ा अवसर मिलेगा।


यूपी के विकास को मिलेगा वैश्विक समर्थन

इस दौरे से उत्तर प्रदेश को न केवल विदेशी निवेश मिलेगा, बल्कि रोजगार, शिक्षा और पर्यटन के नए द्वार भी खुलेंगे। जापान के साथ यह सहयोग राज्य को औद्योगिक और आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएगा।

 

Comments


Join our mailing list

bottom of page