उत्तराखंड में शीतकालीन प्रवास पर आएंगे PM मोदी, गंगोत्री धाम के गद्दीस्थल मुखबा जाने की संभावना
- ब्यूरो
- 12 फ़र॰
- 2 मिनट पठन
ब्यूरो | फरवरी 12, 2025
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को शीतकालीन प्रवास पर उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान वह उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा का दौरा कर सकते हैं और हर्षिल या बगोरी में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। राज्य सरकार शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री की यात्रा को तीर्थाटन और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध पर PM मोदी का दौरा
हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर शीतकालीन यात्रा को प्रमोट करने का अनुरोध किया था। प्रधानमंत्री ने पहले भी इस पहल की सराहना की थी और अब उनके दौरे को उत्तराखंड में पर्यटन को वर्षभर सक्रिय बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा
उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को पूरे वर्ष चलाने की दिशा में कार्य कर रही है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद होने के बाद उनके शीतकालीन गद्दीस्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग और प्रचार को बल मिलेगा।
उत्तराखंड से PM मोदी का विशेष लगाव
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से गहरा जुड़ाव है और वह इसे अपना दूसरा घर मानते हैं। केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा रहा है, जिसके तहत केदारपुरी का नया स्वरूप उभरकर सामने आया है। बदरीनाथ धाम को भी मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जा रहा है, जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री में भी पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया है।
अगर प्रधानमंत्री मोदी गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा का दौरा करते हैं, तो यह यात्रा राज्य में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देने में मददगार साबित होगी।
Comments