top of page

कानपुर: गलत इंजेक्शन लगाने से भाजपा नेत्री की मौत, स्वजन ने अस्पताल में किया हंगामा

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 1 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | अप्रैल 3, 2025


कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान भाजपा नेत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका दावा है कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और फिर उनकी मृत्यु हो गई।

 
इंजेक्शन
 

इलाज के दौरान बिगड़ी हालत, अस्पताल ने किया रेफर

भाजपा नेत्री के बेटे कृष शुक्ला ने बताया कि उनकी मां को दोपहर करीब 2 बजे अचानक घबराहट और पैरों में सुन्नपन की शिकायत हुई। परिवार उन्हें कल्याणपुर आवास विकास स्थित अर्शिया अस्पताल लेकर गया। आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। शाम 5 बजे के आसपास अस्पताल प्रशासन ने मरीज को कहीं और ले जाने की सलाह दी, लेकिन तब तक उनका शरीर शिथिल पड़ चुका था। कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई।


अस्पताल में हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

भाजपा नेत्री की मौत की खबर मिलते ही स्वजन और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पनकी रोड चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।


पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने स्वजन को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी है। चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page