संवाददाता | मार्च 29, 2025
कानपुर | कानपुर-इटावा हाईवे पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 18 वर्षीय लकी गौतम की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई पीयूष के साथ बाइक से जा रहा था, जब तेज रफ्तार थार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में लकी ट्राले के नीचे आ गया और पहियों से कुचलकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि पीयूष बाल-बाल बच गया।

कैसे हुआ हादसा?
पनकी गंगागंज निवासी विनोद गौतम कपड़ों की फेरी का काम करते हैं। उनका 17 वर्षीय भतीजा पीयूष कानपुर देहात से मिलने आया था। शनिवार को लकी और पीयूष बाइक से कपड़ों की फेरी करने के लिए निकले थे।
सचेंडी के चकरपुर मंडी के पास तेज रफ्तार थार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर से दोनों युवक सड़क पर गिरे, तभी पीछे से आ रहे ट्राले के नीचे लकी आ गया।
पीयूष दूसरी ओर गिरने से बच गया, लेकिन लकी ट्राले के पहियों के नीचे आकर कुचल गया।
घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने पहुंचकर खुलवाया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की खबर मिलते ही लकी के पिता विनोद मौके पर पहुंचे, लेकिन जल्दबाजी में उनकी बाइक फिसल गई, जिससे वह भी घायल हो गए।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मां सोनी गौतम की तबीयत बिगड़ गई, बेटे का शव देखते ही वह बेसुध हो गईं।
लकी हाईस्कूल का छात्र था और परिवार का इकलौता बेटा था।
जांच और कानूनी कार्रवाई
सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।
Comments