गाजियाबाद: डासना जेल में बनेगी हाई सिक्योरिटी बैरक, खतरनाक अपराधियों पर रहेगी सख्त निगरानी
- संवाददाता
- 10 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन
संवाददाता | अप्रैल 5, 2025
गाजियाबाद: डासना जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इस अत्याधुनिक बैरक में केवल हाई-प्रोफाइल और बेहद खतरनाक कैदियों को रखा जाएगा, जिन पर 24 घंटे सख्त निगरानी की आवश्यकता होती है। बैरक को CCTV कैमरों और सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जाएगा, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

डासना जेल में करीब 3,969 कैदी बंद हैं, जिनमें 12 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 37 एकड़ में फैले इस जेल परिसर में वर्तमान में खतरनाक अपराधियों को सामान्य बैरकों में रखा जाता है, जिससे सुरक्षा जोखिम बना रहता है। नई हाई सिक्योरिटी बैरक के निर्माण से ऐसे कैदियों को अलग रखने की व्यवस्था हो सकेगी।
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो मंजिला इस बैरक में कुल 16 सेल होंगे—हर तल पर आठ सेल—जहां सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील अपराधियों को रखा जाएगा।
जेल प्रशासन का मानना है कि इस विशेष बैरक के निर्माण से न सिर्फ जेल की सुरक्षा को नया आयाम मिलेगा, बल्कि जेल स्टाफ को भी हाई रिस्क कैदियों की निगरानी में अधिक सुविधा मिलेगी। बैरक का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
Commentaires