जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन जाम, बड़ा हादसा टला
- संवाददाता
- 7 दिन पहले
- 1 मिनट पठन
संवाददाता अप्रैल 4, 2025
सहारनपुर: देहरादून से नई दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12057) शुक्रवार सुबह सहारनपुर के नागल रेलवे स्टेशन पार करने के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। मीरपुर फाटक के पास अचानक इंजन का एक पहिया जाम हो गया, जिससे ट्रेन पटरी पर घिसटने लगी। इस घटना में करीब 50 मीटर तक रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और पटरी के क्लिप उखड़ गए।

अचानक झटके से ट्रेन रुकने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्री घबराकर कोच से बाहर कूद गए। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और पटरी को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए दूसरा इंजन मंगाया गया।
ट्रेन फिलहाल स्टेशन के निकट फंसी हुई है, और रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments