top of page

डॉलर के मुकाबले रूपये में ऐतिहासिक गिरावट

  • लेखक की तस्वीर: ब्यूरो
    ब्यूरो
  • 7 नव॰ 2024
  • 2 मिनट पठन

ब्यूरो | नवंबर 7, 2024


मुंबई। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर 84.28 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।


डॉलर के मुकाबले बुधवार को सुबह रूपया 5 पैसे की गिरावट के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 84.16 रुपये प्रति डॉलर पर करेंसी की शुरुआत हुई थी। एक समय रुपया 21 पैसे टूटकर 84.31 के स्तर पर पहुंच गया था। इससे पहले मंगलवार को रुपया 84.11 के लेवल पर बंद हुआ था।


 
dollar and rupee
डालर के मुकाबले रूपये में ऐतिहासिक गिरावट
 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ अमेरिकी डॉलर सूचकांक में तेजी से घरेलू मुद्रा में यह गिरावट देखने को मिली है।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने तथा विदेशी पूंजी की सतत निकासी से बाजार का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है। बाजार भागीदारों को यह भी उम्मीद है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस सप्ताह के अंत में होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती करेगा, तथा 2025 में इसमें एक प्रतिशत तक की और कटौती का अनुमान है।


आशंका है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और एफआईआई की निकासी के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने की प्रवृत्ति में वृद्धि और जिंस कीमतों में गिरावट से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप निचले स्तर पर रुपये को सहारा दे सकता है। इस सप्ताह के अंत में एफओएमसी की बैठक के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। अमेरिकी डॉलर/रुपया की हाजिर कीमत के 84.10 से 84.40 के बीच कारोबार करने का अनुमान है।


 

Comments


Join our mailing list

bottom of page