दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ ज़ोया खान गिरफ्तार, 1 करोड़ की हेरोइन बरामद
- संवाददाता
- 21 फ़र॰
- 2 मिनट पठन
संवाददाता | फरवरी 21, 2025
नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा की पत्नी ज़ोया खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ज़ोया के पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ज़ोया की गिरफ्तारी पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके से हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्रग्स की डिलीवरी दी जानी थी। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह नशीला पदार्थ उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से लाया गया था।
ज़ोया खान, जिसे ‘लेडी डॉन’ के नाम से भी जाना जाता है, लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थी, लेकिन हर बार गिरफ्तारी से बचने में कामयाब हो जाती थी। उसके पति हाशिम बाबा को पिछले साल साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल जेल में बंद है। उसके जेल जाने के बाद ज़ोया ही उसके गैंग को संभाल रही थी, हालांकि उसने अपने आपराधिक गतिविधियों में सीधा संबंध होने के कोई सबूत नहीं छोड़े थे।
हाशिम बाबा पर हत्या, रंगदारी और हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ज़ोया ने अपने पति के गैरकानूनी धंधों को बखूबी चलाया और हर बार कानून से बचने का तरीका निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक, ज़ोया हाशिम की तीसरी पत्नी है। दोनों की शादी 2017 में हुई थी, जब ज़ोया ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था। वे दोनों पूर्वोत्तर दिल्ली के एक ही इलाके में रहते थे और वहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। फिलहाल पुलिस ज़ोया से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।
Comments