दिल्ली में भूकंप: राजधानी के भीतर केंद्र होने से बढ़ी चिंता, झटकों से दहशत
- संवाददाता
- 17 फ़र॰
- 2 मिनट पठन
संवाददाता | फरवरी 17, 2025
नई दिल्ली। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह 5:36 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। हालांकि यह कम तीव्रता का भूकंप था, लेकिन झटकों की तीव्रता ने लोगों में घबराहट पैदा कर दी।

राजधानी के भीतर था भूकंप का केंद्र
इस बार भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौलाकुआं स्थित झील पार्क के पास, जमीन से महज 5 किमी नीचे था। विशेषज्ञों के मुताबिक, राजधानी के भीतर केंद्र होने के कारण झटकों का प्रभाव ज्यादा महसूस किया गया। यही वजह रही कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और रेवाड़ी तक भूकंप का असर देखा गया।
लोगों में दहशत, घरों से बाहर निकले निवासी
भूकंप के झटकों से कई इलाकों में इमारतें हिलीं, पंखे, खिड़कियां और दरवाजे कंपन करने लगे। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का असर इतनी सुबह होने के कारण अधिक लोगों ने महसूस किया, जिससे डर और बढ़ गया।
पहले भी लग चुके हैं झटके
दिल्ली के इसी इलाके में इससे पहले 25 नवंबर 2007 को भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली-NCR भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है, और ऐसे हल्के झटके किसी बड़े भूकंप की चेतावनी भी हो सकते हैं।
अभी तक कोई नुकसान नहीं, प्रशासन सतर्क
हालांकि, इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है। वहीं, विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और भूकंप के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करने पर जोर दिया है।
Comentários