top of page

प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता: व्यापारी के घर बमबाजी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 12 देसी बम बरामद

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | मार्च 23, 2025


प्रयागराज – कर्नलगंज थाना क्षेत्र में व्यापारी अशोक साहू के घर पर बमबाजी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को हालैंड हाल हॉस्टल के पास से पकड़े गए आरोपियों की पहचान मो. अब्दुल्ला, अदनान उर्फ अद्दू और मंजीत पटेल के रूप में हुई है। उनके पास से 12 देसी बम बरामद किए गए हैं, हालांकि घटना में इस्तेमाल की गई बाइक अब भी लापता है।

 
बमबाजी
 

लड़की को लेकर हुआ था विवाद, फिर हुई बमबाजी

पुलिस जांच में सामने आया कि व्यापारी अशोक साहू के मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने मंगलवार देर रात किराना व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ बमबाजी की थी। तेज धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा था, और घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।


गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

घटना के बाद व्यापारी के बेटे शिवम साहू की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की गई, जिससे आरोपियों की पहचान कर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया।


पहले भी जेल जा चुका है आरोपी अदनान

पुलिस ने बताया कि आरोपी अदनान उर्फ अद्दू पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। आरोपियों ने घटना में बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब तक वह बरामद नहीं हो सकी है।


पुलिस का बयान

एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने कहा, "गिरफ्तार आरोपियों के पास से 12 देसी बम बरामद किए गए हैं। घटना में इस्तेमाल की गई बाइक की तलाश की जा रही है। प्रयागराज में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"


पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके तार किसी बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page