प्रयागराज में बड़ा रेल हादसा टला: अटरामपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर मिला लोहे का पोल, जांच में जुटी एजेंसियां
- संवाददाता
- 11 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन
संवाददाता | अप्रैल 5, 2025
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल पाया गया। घटना शुक्रवार सुबह उस वक्त सामने आई, जब फाफामऊ-ऊंचाहार रूट पर एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी। सतर्कता दिखाते हुए लोको पायलट ने समय रहते पोल को देख लिया और आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद ट्रैक से पोल हटाया गया। रेल प्रशासन ने प्राथमिक जांच में इसे ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश मानते हुए गंभीरता से लिया है। आरपीएफ, जीआरपी और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
मालगाड़ी के लोको पायलट संयोग शर्मा ने बताया कि वह ट्रेन को लेकर ऊंचाहार की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 4:15 बजे अटरामपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर पोल दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी। ट्रेन मैनेजर प्रवीण की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि अगर समय पर ट्रेन नहीं रोकी जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आरपीएफ प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि प्रयाग आरपीएफ पोस्ट में मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और ट्रैक पर पोल रखने वालों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी रूट पर 14 किमी दूर ट्रैक पर सिलेंडर और साइकिल रखकर वीडियो बनाने की घटना सामने आई थी।
रेलवे सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संभावित साजिश के हर पहलू की जांच कर रही हैं। यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैक पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
Kommentare