top of page

मालिक की जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया वफादार कुत्ता, खुद जख्मी होकर परिवार को सुरक्षित किया

लेखक की तस्वीर: संपादकसंपादक

संवाददाता | मार्च 7, 2025


बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक कुत्ते ने अपनी वफादारी की मिसाल पेश करते हुए अपने मालिक और परिवार को गुलदार के हमले से बचा लिया। नगर के मंडलसेरा उत्तरी वार्ड के पल्ला बानरी इलाके में बुधवार देर शाम एक गुलदार अचानक आंगन में बैठे दान सिंह के परिवार पर हमला करने बढ़ा, लेकिन पालतू कुत्ता ढाल बनकर सामने आ गया।

 
कुत्ते
 

गुलदार और कुत्ते के बीच हुई भिड़ंत में कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन उसने गुलदार को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान परिवार के सदस्य घबराकर घर के अंदर भाग गए और उनकी जान बच गई। कुत्ते के गले और पीठ पर गुलदार के गहरे घाव के निशान मिले हैं


नगर में गुलदार का आतंक, दहशत में लोग

बागेश्वर नगर में गुलदार के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गांव के लोग रातभर कनस्तर बजाकर गुलदार को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय निवासी दान सिंह ने बताया कि इलाके में छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।


वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने सुरक्षा के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। सभासद कैलाश आर्य, कमला देवी, कुंदन गिरी, जगदीश, उमा देवी, नीमा देवी, चंपा देवी और धनुली देवी ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।


वन विभाग की कार्रवाई, लोगों को दी गई सतर्कता बरतने की सलाह

वन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे और गश्त बढ़ाई जाएगी। साथ ही, उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।


अल्मोड़ा में भी गुलदार का आतंक, घर के पास गाय को बनाया निवाला

गुलदार का खौफ सिर्फ बागेश्वर तक ही सीमित नहीं है। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के पणकोट और आसपास के इलाकों में भी गुलदार का आतंक जारी है। बुधवार सुबह गुलदार ने गांव निवासी अमृता देवी की गाय को घर से महज 100 मीटर की दूरी पर अपना शिकार बना लिया


गुलदार की बढ़ती गतिविधियों से इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं और वन विभाग से जल्द से जल्द राहत दिलाने की मांग कर रहे हैं।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page