संवाददाता | मार्च 30, 2025
मीरजापुर: जिले में भटौली-बरैनी-आमघाट बाईपास के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 55.90 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। यह 9.08 किलोमीटर लंबी और 7 मीटर चौड़ी दो-लेन सड़क होगी, जिससे बड़े वाहनों को भटौली पुल से गुजरने में सहूलियत मिलेगी और मीरजापुर-वाराणसी मार्ग पर टोल का झंझट भी खत्म होगा।

लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता जनार्दन यादव के अनुसार, परियोजना के तहत 30 करोड़ रुपये किसानों को भूमि अधिग्रहण मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे, जबकि 25 करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर खर्च होंगे। आमघाट से भटौली तक बनने वाली यह सड़क जौसरा, अर्जुनपुर, राजपुर होते हुए आमघाट रेलवे क्रॉसिंग तक जाएगी, जिसे एनएच-35 मीरजापुर-वाराणसी हाईवे से जोड़ा जाएगा।
क्या होगा फायदा?
बड़े वाहनों को मिलेगा सीधा मार्ग: अब तक भारी वाहनों को मीरजापुर-वाराणसी मार्ग या शास्त्री सेतु से लंबा सफर तय करना पड़ता था।
समय और दूरी दोनों की बचत: नया बाईपास बनने से यातायात सुगम होगा और ट्रैवल टाइम भी कम होगा।
आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा: परिवहन सुगमता से व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
बजट स्वीकृत होते ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे जल्द ही यह मार्ग जिले की यातायात व्यवस्था को नई दिशा देगा।
댓글