top of page

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण पर जताई चिंता

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 23 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | फरवरी 23, 2025


लखीमपुर खीरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि बदलते मौसम के पैटर्न, अनियमित बारिश और लंबे समय तक चलने वाले सूखे ग्लोबल वार्मिंग के परिणाम हैं। उन्होंने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि मानवीय गतिविधियों ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है, तो इसे सुधारने की जिम्मेदारी भी हमारी है।

 
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
 

मुख्यमंत्री ने यह बातें कुंभी स्थित बायोपॉलीमर प्लांट के शुभारंभ के दौरान कहीं। यह प्लांट इको-फ्रेंडली बायोपॉलीमर का उत्पादन करेगा, जिसका उपयोग सिंगल-यूज़ कटलरी, बोतलें और अन्य टिकाऊ उत्पादों के निर्माण में किया जाएगा। इस पहल को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

Comentarios


Join our mailing list

bottom of page