संवाददाता | मार्च 24, 2025
मुजफ्फरनगर: जिले के मुबारिकपुर गांव में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में 32 वर्षीय शुभम, जो शादीशुदा और दो बच्चों का पिता था, और 21 वर्षीय युवती शामिल हैं। परिजनों के घर से बाहर होने के दौरान दोनों ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुआ घटनाक्रम?
रविवार को जय किशोर वर्मा अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे, जबकि उनका बेटा शुभम घर पर अकेला था। देर रात जब वे लौटे, तो कमरे का दृश्य देखकर दंग रह गए—शुभम और युवती के शव फंदे से लटके हुए थे। देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने की जांच, फोरेंसिक टीम बुलाई
सूचना मिलते ही मंसूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को नीचे उतारा। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रेम में असफलता या कोई और वजह?
प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम में असफलता का माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है। दोनों परिवारों में गम और सदमे का माहौल है। मामले की जांच जारी है।
Commentaires