top of page

मेरठ: कस्तूरबा विद्यालय से लापता छात्राएं सकुशल बरामद, वार्डन समेत दो कर्मचारी बर्खास्त

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 11 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | अप्रैल 5, 2025


मेरठ के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से गुरुवार को लापता हुईं तीनों छात्राओं को पुलिस ने शुक्रवार को सकुशल उनके घरों से बरामद कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि छात्राएं विद्यालय में मोबाइल चलाने पर डांट से डरकर बिना किसी को बताए वहां से चली गई थीं।

 
कस्तूरबा विद्यालय
 

छात्राओं में से एक मेरठ निवासी थी, जिसने अन्य दो छात्राओं को अपने परिचित के घर ले जाया। इसके बाद तीनों अपने-अपने घर पहुंच गईं। मामले में पुलिस ने छात्राओं से मोबाइल पर बातचीत करने वाले सात युवकों को हिरासत में लिया है।


घटना के बाद कार्रवाई करते हुए सीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी वार्डन रीना देवी और शिक्षिका बिंदिया को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, बीएसए आशा चौधरी और जिला समन्वयक बालिका नेमपाल सिंह को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी को भी ब्लॉक से हटा दिया गया है।


गौरतलब है कि विद्यालय में कुल 100 छात्राएं नामांकित हैं, जिनमें से ईद व अन्य त्योहारों के कारण 57 छात्राएं पहले ही घर जा चुकी थीं। गुरुवार को शेष 43 छात्राओं में से तीन के लापता होने की जानकारी मिलने पर वार्डन और स्टाफ ने बिना अधिकारियों को सूचित किए स्वयं तलाश शुरू कर दी थी। आखिरकार शुक्रवार को छात्राओं के न मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया गया।


पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार रात ही छात्राओं को उनके घरों से सुरक्षित बरामद कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page