संवाददाता | मार्च 3, 2025
अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी के बाद राम मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय लिया है। महाकुंभ के समापन के बाद श्रद्धालुओं की संख्या तीन से चार लाख प्रतिदिन से घटकर दो से ढाई लाख रह गई है, जिसके चलते मंदिर प्रशासन निकासी मार्ग को पुनः बदलने की तैयारी कर रहा है।

नया प्रवेश और निकासी मार्ग
अब श्रद्धालुओं को रामजन्मभूमि पथ से प्रवेश दिया जाएगा और अंगद टीले की ओर बने गेट से निकाला जाएगा। इससे पहले, बढ़ती भीड़ के कारण दर्शन प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए गेट नंबर-3 से निकासी कराई जा रही थी, जिसे अब फिर से बंद किया जाएगा।
पुरानी व्यवस्था बहाल करने की योजना
मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों की संख्या में आई गिरावट को ध्यान में रखते हुए पुरानी व्यवस्था बहाल करने की योजना बनाई है। सुरक्षा अधिकारियों और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बीच चर्चा के बाद यह बदलाव किया जाएगा। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि यदि श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य बनी रहती है, तो सोमवार से निकासी मार्ग को बदल दिया जाएगा।
शनिवार को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
शनिवार को शाम तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। यदि आने वाले दिनों में भी भक्तों की संख्या इसी स्तर पर बनी रहती है, तो सोमवार से अंगद टीले की ओर से ही निकासी कराई जाएगी।
Comments