top of page

राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी, टीम इवेंट के खिलाड़ियों को भी लाभ

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | मार्च 1, 2025


देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। खास बात यह है कि टीम इवेंट में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को भी नौकरी का लाभ मिलेगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में पेश किया जाए।

 
सरकारी नौकरी
 

सरकारी नौकरी पाने की शर्तें

सरकारी नौकरी के लिए खिलाड़ी को उत्तराखंड का मूल निवासी या स्थायी निवासी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


नगद पुरस्कार जल्द मिलेगा

खेल मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि खिलाड़ियों को जल्द से जल्द नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाए।

  • स्वर्ण पदक विजेताओं को 4200 ग्रेड पे की नौकरी मिलेगी।

  • रजत पदक विजेताओं को 2800 ग्रेड पे की नौकरी मिलेगी।

  • कांस्य पदक विजेताओं को 2000 ग्रेड पे की नौकरी मिलेगी।

  • ये नौकरियां खेल और युवा कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग में दी जाएंगी।


खेल सुविधाओं के संचालन की नीति बनेगी

खेल मंत्री ने कहा कि स्टेडियम, ऑडिटोरियम, बहुउद्देश्यीय हॉल, साइक्लिंग वेलोड्रोम, शूटिंग रेंज जैसी खेल सुविधाओं के बेहतर संचालन के लिए नीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।


नए खिलाड़ियों के लिए ट्रायल जल्द होंगे

मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत नए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


  • शिक्षा विभाग के कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए जिलों के अधिकारियों से चर्चा कर ट्रायल की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।

  • अगले सत्र में स्कूल-कॉलेज खुलने का इंतजार किए बिना अभी से इस प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments


Join our mailing list

bottom of page