top of page

वाराणसी दौरे पर आज मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 1 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन

संवाददाता | अप्रैल 3, 2025


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को काशी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 से 13 अप्रैल के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री मेंहदीगंज स्थित पीएम के जनसभा स्थल का मुआयना करेंगे और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

 
सीएम योगी
 

2500 करोड़ की परियोजनाओं को मिलेगी मंजूरी

मुख्यमंत्री दोपहर 1:15 बजे प्रयागराज से वाराणसी पहुंचेंगे और मेंहदीगंज हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे पीएम मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल का जायजा लेंगे। इसके बाद वह पुलिस लाइन स्थित राजकीय हेलीकॉप्टर से सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां दोपहर 2:30 बजे जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। बैठक में 25 से अधिक शिलान्यास और 2500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को अंतिम स्वीकृति दी जाएगी।


रामजानकी मंदिर में करेंगे शिला पूजन

बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे कश्मीरीगंज स्थित रामजानकी मंदिर के शिला पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे।


यातायात रहेगा सुचारु, सीसीटीवी से होगी निगरानी

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वीआईपी मूवमेंट के दौरान प्रमुख मार्गों पर भीड़ नियंत्रण के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल और भ्रमण मार्ग पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।


शाम को लखनऊ रवाना होंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शाम 6 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से राजकीय विमान के जरिए लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page