वार्ड को सुंदर और स्वच्छ बनाना मेरा लक्ष्य: नदीम
- संवाददाता
- 26 मई 2024
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। शहर के नगर निगम जोन 3 के अंतर्गत कदम रसूल वार्ड 84 में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा आम जनता में तेज है। यहां के लोगों का कहना है कि पार्षद नदीम खान द्वारा समग्र विकास कराया जा रहा है।
इसपर कदम रसूल वार्ड के पार्षद नदीम खान ने कहा कि मेरा मूल लक्ष्य वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। बरसात शुरू होने से पहले पूरे वार्ड में नाले की सफाई का कार्य पूर्ण रूप से कराया जा रहा है। नई सीवर लाइन का कार्य शाह दोशी मजार के पीछे कब्रिस्तान में स्ट्रीट लाइट जो खराब थी उसे भी सही कराया गया।
उन्होंने कहा कि उनका काम ही जनता की सेवा करना है इसी लिए जनता ने उन्हें चुना है अगर पिछले 20 साल की बात करे तो पूरे वार्ड में गंदगी और टूटी सड़के, नालियों से जनता बेहाल थी।
Comments