शहर की 100 टीमों में सर्वश्रेष्ठ डिवाइन एफसी
- संवाददाता
- 1 जून 2024
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। राजधानी में करीब छह महीनों से चल रही फुटबॉल बेबी लीग में डिवाइन एफसी चैंपियन बन गई है। अंडर 12 के फाइनल मुकाबले में डिवाइन ने टेक्ट्रो को 2-0 से हराया। गैरेश और इमाद ने एक एक गोल कर टीम को जीत दिलाई।
इस बेबी लीग का आयोजन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा कराया गया, जिसमें शहर की करीब 100 टीमों ने भाग लिया, जिसमें विजई बनकर डिवाइन ने 'किंग' का टाइट हासिल किया। शहर भर के बच्चो ने विभिन्न वर्गो में भाग लिया।
इसके अलावा डिवाइन के गौरेश को टॉप गोल स्कोरर का भी खिताब मिला।
डिवाइन को विजई बनाने में टीम के हेड कोच अभिषेक मिश्रा की मुख्य भूमिका रही। यह टीम डिवाइन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की है और इंदिरा नगर की डिवाइन स्पोर्ट्स एकेडमी में अभ्यास करती है।
Comments