top of page

शामली में पुलिस मुठभेड़ में घायल गो तस्कर बोले— ‘सर जी, गलती हो गई, अब नहीं करेंगे गोकशी’

  • लेखक की तस्वीर: संवाददाता
    संवाददाता
  • 17 मार्च
  • 2 मिनट पठन

संवाददाता | मार्च 17, 2025


शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने गो तस्करी में लिप्त तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। गिरफ्तारी के दौरान एक घायल तस्कर हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगता रहा और बोला, ‘सर जी, गलती हो गई, गाय हमारी माता है, अब नहीं करेंगे गोकशी।’

 
पुलिस
 

गोवंश अवशेष मिलने से भड़के ग्रामीण, पुलिस ने तीन टीमों का किया गठन

शनिवार सुबह झिंझाना थाना क्षेत्र के लव्वादाउदपुर गांव में संदीप के खेत में आठ गोवंशों के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राम सेवक गौतम ने तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए


मुंडेट तिराहे पर घेराबंदी, फायरिंग में दो तस्कर घायल

रविवार रात एसओजी और झिंझाना थाना पुलिस ने मुंडेट तिराहे पर गो तस्करों को घेर लिया। खुद को फंसता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक आरोपी ने मौके पर सरेंडर कर दिया


गिरफ्तार आरोपी, बरामद हथियार और उपकरण

पुलिस ने इकबाल (निवासी बसी चुनधयारी), जावेद और रईस (दोनों निवासी मुंडेट) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से गोवंश काटने के उपकरण, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है।


अस्पताल में भी माफी मांगता रहा आरोपी

पुलिस जब घायलों को अस्पताल लेकर जा रही थी, तो एक आरोपी लगातार अपनी गलती मानते हुए माफी मांगता रहा। उसने कहा, ‘गाय हमारी माता है, अब कभी गोकशी नहीं करेंगे।’ अस्पताल में इलाज के दौरान भी वह यही दोहराता रहा


पुलिस की कार्रवाई जारी

शामली पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और गो तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध गो तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा

 



Comentários


Join our mailing list

bottom of page