top of page

हरिद्वार: जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो भेजकर दी धमकी—5 हजार के इनामी आरोपी गिरफ्तार

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | मार्च 8, 2025


हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला से दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 
गिरफ्तार
 

कैसे हुआ अपराध?

झबरेड़ा थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला के पति ने 5 फरवरी को लक्सर पुलिस को शिकायत दी थी। उसने बताया कि अक्टूबर 2023 में जब उसके बच्चों को चेचक हुआ, तो उसका बहनोई (जीजा) उन्हें एक झाड़-फूंक वाले के पास ले जाने की बात कहकर अपने घर बुला लिया।


बेहोश कर किया दुष्कर्म, फिर भेजे अश्लील फोटो

पीड़ित के मुताबिक, झाड़-फूंक के दौरान तीन दिन घर पर रुकने की बात कहकर जीजा ने महिला और बच्चों को अपने घर पर रोक लिया। उसी रात उसने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला और घरवालों को पिला दिया। नशे की हालत में महिला से दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए।


कुछ दिनों बाद जीजा के ममेरे भाई ने महिला को फोन कर बताया कि उसके अश्लील फोटो और वीडियो पति के जीजा ने भेजे हैं। जब महिला के पति ने इस मामले में जीजा से बात करने की कोशिश की, तो उसने इंटरनेट पर फोटो वायरल करने की धमकी दी।


पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी

शिकायत के बाद 7 फरवरी को एक आरोपी साहिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जांच में सामने आया कि वारदात में मेहरुद्दीन (गढ़ी संघीपुर) और सैयद (घोसीपुरा, थाना पथरी) भी शामिल थे।

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। गुरुवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ठिकाने पर छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए आरोपी

लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है, ताकि पीड़िता को जल्द न्याय मिल सके।

 


Comments


Join our mailing list

bottom of page