top of page

हल्द्वानी: 1 लाख से ज्यादा लोगों पर राशन संकट, 31 मार्च तक ई-केवाईसी अनिवार्य

लेखक की तस्वीर: संवाददाता संवाददाता

संवाददाता | मार्च 24, 2025


हल्द्वानी: उत्तराखंड में राशन कार्ड की ई-केवाईसी अनिवार्य किए जाने के बाद हल्द्वानी के 25,402 राशन कार्डधारकों पर संकट मंडरा रहा है। समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराने पर 1,04,567 उपभोक्ताओं को सरकार से मिलने वाला राशन मिलना बंद हो सकता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 31 मार्च तक का अंतिम मौका दिया है, इसके बाद राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।

 
राशन कार्ड
 

जिले में 10 लाख यूनिट को राशन मिलता है

हल्द्वानी जिले में 2,46,662 राशन कार्डधारक हैं, जिनमें से 2,21,260 ने ई-केवाईसी पूरी कर ली है। शेष 25,402 लोगों के राशन कार्ड खतरे में हैं। सरकार की अंत्योदय और प्राथमिक परिवार योजना के तहत पात्र लोगों को मुफ्त राशन और राज्य खाद्य योजना के तहत सस्ते गल्ले की दुकान से राशन दिया जाता है।


ई-केवाईसी नहीं तो नहीं मिलेगा राशन

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय जोशी के अनुसार, कई बार अंतिम मौका दिया जा चुका है। इस बार 31 मार्च के बाद राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे

 





Comments


Join our mailing list

bottom of page